अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज में कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में एक दिवसीय कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल द्वारा संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, एसएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं के बारे में, विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधित तैयारी एवं कोचिंग के तकनीकी पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर वेटरेंस अकैडमी की कांगड़ा स्थित शाखा से अक्षय कुमार ने परीक्षा से जुड़े तथ्यों, तैयारी और परीक्षा के पैटर्न के बारे में विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की एवं विगत वर्षों में सफल रहे विद्यार्थियों के जीवन संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला और उन सफल परीक्षार्थियों के जीवन में” संघर्ष से सफलता तक की कहानी” को साझा किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, डॉ. के एस अत्री ने कैरियर काउंसिल और प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के उत्थान तथा करियर संभालने हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डाॅ. भगवान दास, प्रो. अमन वालिया, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. सुनील, प्रो. लेखराज और प्रो. साहिल उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें