हमीरपुर में नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जिला युवा अधिकारी दीप माला के दिशा निर्देश से हमीरपुर जिले के सभी विकास खंडों में नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन युवा मंडल लोहारी, नव ज्योती महिला मण्डल सल्यास, ज्योली देवी युवक मण्डल, सहारा यूथ क्लब रोपा के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता में विशेष रूप से एन एस एस के नोल्ड ऑफिसर डॉक्टर उत्तम शर्मा, सूबेदार जसपाल सिंह, हवलदार मेहर सिंह, पूर्व प्रधान संजीव कुमार, प्रधान कमलेश कुमारीऔर प्यारेलाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में स्थानीय महिलाओं, युवतियों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता में नारी शक्ति की दौड़ करवाई गई। दौड़ में हमीरपुर विकास खंड से पल्लवी प्रथम स्थान पर, प्रियंका दूसरे एवं जागृति तीसरे स्थान पर रही। नादौन विकास खंड से पिंकी देवी प्रथम स्थान पर, कमलेश द्वितीय स्थान पर एवं सपना तीसरे स्थान पर रही। भिजरी विकास खंड से वंदना प्रथम स्थान पर कमलेश द्वितीय स्थान पर एवं शीला तीसरे स्थान पर रही। सुजानपुर विकास खंड से प्रथम स्थान सोनल, द्वितीय धान्वी ठाकुर, तृतीय अंजना कुमारी और चतुर्थ गौरी ठाकुर रही। विजेताओं को नारी शक्ति फिटनेस रन की टी शर्ट, टोपी कॉफी मग और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी दीप माला ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नारी शक्ति को सशक्त और फिटनेस का महत्व के प्रति प्रेरित करने के लिए नारी शक्ति फिटनेस रन करवाई जा रही है। यह अभियान नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से पूरे देश भर में चलाया जा रहा है । कार्यक्रम मे नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक शशि पाल, सरोज, शिवानी, उमा हरजोत ,क्लब प्रधान अवतार सिंह मुख्य रूप से मौजुद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें