बाबा बड़ाेह बन सकता है भविष्य में नई विधानसभा का जन्मदाता : कुलदीप शर्मा

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने आज (गुरुवार) काे पत्रकार रू-ब-रू हाेते हुए कहा कि चंगर क्षेत्र भविष्य में विधानसभा का रूप ले सकता है। कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा बड़ाेह का क्षेत्र कही न कही इस विधानसभा का जन्मदाता कहलाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र के अंतर्गत बहुत सारी पंचायतें आती हैं। साथ ही बाबा बड़ाेह का राधा-कृष्ण मंदिर मानचित्र में पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है, जहां विश्व के कोने-कोने से दर्शनाभिलाषी दर्शन करने आते हैं।

बाबा बड़ाेह स्थित बाबा कालीनाथ का प्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक और मुख्य केंद्र है। कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा बड़ाेह के क्षेत्रवासी जयराम सरकार द्वारा नए जिलों के गठन की जो संभावनाएं जताई गई थी, उसके अनुसार सारे क्षेत्रवासी नई विधानसभा के गठन की आस लगा कर बैठे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पे भी जाेर दिया की चंगर को नई विधानसभा का दर्जा देने से क्षेत्र के विकास और पर्यटन को मजबूती मिलेगी और साथ ही रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे। जिस से क्षेत्र का चौमुखी विकास और मज़बूती से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हो पाएगा। आपको बता दें कि कुलदीप शर्मा नगरोटा विस से मुख्य सचिव रह चुके हैं और जिला कांगड़ा के सचिव के रूप में भी आपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही वे संगठन में अलग अलग पदों पर रहते हुए भारत के कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में कुलदीप शर्मा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।