बाबा भौडी सिद्ध “सिद्ध -पीठ” में बरसात ने मचाया कोहराम

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

श्रद्धालुओं व हिमाचल सरकार के सहयोग से जरूरी मूलभूत सुविधाओं के विकास की ओर अग्रसर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध, प्राचीन बाबा भौडी सिद्ध गुफा मंदिर क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भू-स्खलन हुआ ल्हासे गिरे, रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए। मंदिर परिसर में गुफा के बाहर झरने के ऊपर से भू-स्खलन हुआ भारी मात्रा में मलवा तथा पानी गिरने से प्राचीन बड़ का वृक्ष गिर गया। साथ ही सीढियों, रेलिंग व गेट भी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, शौचालय के आगे भू-स्खलन होने से पेड़ गिर गया तथा मलबे से टैंकों की पाइप लाइन टूट गई।

श्रद्धालुओं की असीम आस्था का केंद्र बाबा भौडी सिद्ध गुफा मंदिर के चारों और भारी नुकसान होने के बाबजूद बाबाजी की गुफा बिल्कुल ठीक है। मंदिर कमेटी ने बताया कि अब तक इस बरसात में यहां लगभग 3 से 4 लाख का नुकशान हुआ है रास्तों तथा मंदिर प्रांगण में जरूरी सुधार कर दिया गया है। बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा ने खंड विकास अधिकारी विकास खंड लंबागांव से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द तकनिकी विंग सहित क्षेत्र का दौरा करें, ताकि भू-स्खलन संभावित इस क्षेत्र में सही तरीके से निर्माण कार्यों को गति दी जा सके तथा भविष्य में भी आम जनहित व इलाका संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यों की रुपरेखा बनाई जा सके।

गांव भौडी से भौडी सिद्ध तक की कच्ची सड़क को भी भू-स्खलन के कारण अनेकों जगह पर क्षति पहुंची है। कमेटी द्वारा नालों में पानी निकासी के लिए डलवाए गए 4 बड़े-बडे़ पाइप भी पानी के तेज बहाब के साथ उखड़ गए। बाबा भौडी सिद्ध विकासात्मक कार्यों तथा धार्मिक पर्यटन विकास के लिए निर्माणाधीन सड़क सपेड़ (टम्बरु) से भौडी वाया बाबा भौडी सिद्ध के निर्माण के लिए 2014 से बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा प्रयासरत है।