मछली के शौकीनों के लिए बुरी खबर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा डैम गोविंद सागर झील कोलडैम पोंग डैम की स्वादिष्ट मछली का आनंद उठाने वाले मछली के शौकीनों के लिए बुरी खबर है।

क्योंकि प्रजनन के चलते मछली शिकार पर 2 महीने के लिए हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग ने 16 जून से लेकर 15 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है । अब गोविंद सागर झील भाखड़ा डैम कोलडैम और पोंग डैम में मछली आखेट पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अगर कोई शिकार करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जाएगी ।

हालांकि पहले मछली आखेट पर प्रतिबंध 1 जून को लगाया जाता था लेकिन कानून में प्रावधान किया गया और अधिनियम 2020 के मुताबिक अब 16 जून से प्रतिबंध लगाया जाता है । यह नया कानून बनाया गया है जिसके तहत अब मछली आखेट पर 16 तारीख से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है यह जानकारी मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल मेहता ने दी है।

सतपाल मेहता ने बताया कि मछली के आखेट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है और नजर रखने के लिए उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है ताकि अवैध रूप से शिकार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके ।