माकपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मुनीष ठाकुर। कुल्लू

गरीब जनता को राहत देने के लिए सरकार प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन दें और हर माह 7500 देने का भी प्रावधान करें। इसी मुद्दे को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने इस दौरान डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। माकपा के नेता हौतम सिंह ने बताया कि मौजूदा महामारी के संकट के दौर में देश की जनता के विशाल हिस्से में आजीविका के सारे साधन छीन गए हैं और लॉकडाउन की वजह से देश में कम से कम 15 करोड़ अतिरिक्त लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस संख्या के बढ़ने से देश के अंदर बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है।

वहीं, भूखे प्रवासी मजदूरों के घरों की और सड़कों पर पैदल चलने के तजुर्बे ने बता दिया, कि आज भी भारत में बहुत बड़ा हिस्सा भूख से जूझ रहा है। हौतम सिंह सोंखला ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मांग रखी गई है कि आयकर की सीमा से नीचे के सभी परिवारों को सरकार 6 महीने की अवधि तक 7500 प्रति महीना की नकदी दें। वही 6 महीने तक हर व्यक्ति को 10 किलो दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का दौर खत्म नहीं होता है तब तक मनरेगा के कार्यों की अवधि को बढ़ाया जाए और मनरेगा की राशि में भी बढ़ोतरी कर उसे 300 प्रतिदिन किया जाए।

वहीं, हौतम सिंह ने कहा कि अभी तो सभी कार्यकर्ता इस विषय में शांत तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही सरकार ने निर्णय नहीं लिए तो मजबूरन उन्हें विशाल प्रदर्शन भी करना पड़ सकता है। गौर रहे कि माकपा के द्वारा आम जनता के मुद्दों के लिए जगह-जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। वहीं केंद्र तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजे जा रहे हैं।