खराब रास्ता, नरकीय जीवन जीने को मजबूर हडवालवासी

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर की पंचायत हडवाल के वार्ड नंबर एक के करीब 12 परिवार आज भी आजादी के 73 वर्ष पूर्व रास्ते ठीक न होने की वजह से मरीजों को कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाने को मजबूर हैं। गांववासियों में पंचायत उपप्रधान रमेश सिंह, रछपाल सिंह, तरसेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, कुलदीप सिंह, सविता देवी ,रेखा देवी, सत्या दवी सहित अन्य ने बताया उनके गांव को जाने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बिना सहारे के चलना खतरे से खाली नही है।

 

उन्होंने बताया पंचायत प्रधान हर बार यही कहते हैं कि आपके रास्ते को पैसा सैक्शन करबा रखा है, लेकिन काम नही करवाया जा रहा है। बताया उन्हें लंबे समय से गुमराह ही किया जाता रहा है। बताया उनके गांव के खतरनाक रास्ते से गुजर कर बच्चे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में जाने को मजबूर हैं वहीं खाद्य डिपू ,पंचायत घर पहुचने के लिए भी इसी रास्ते का प्रयोग होता है। वहीं इस पर जब पंचायत प्रधान कृपाल सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा पहले जब उक्त गांव के रास्ते का काम शुरू करवाया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने सहयोग नही दिया उल्टा उपप्रधान ने लोगों के साथ मिल कर शिकायत कर दी। लेकिन फिर भी अब बरसात का समय खत्म होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।