झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री : किशोरी लाल

कार्तिक। बैजनाथ

पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम का बैजनाथ दौरा निराशाजनक रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री की रैली और जनसभा पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सरकार कोरोना को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसभा रैली और अधिक संख्या में लोगों को एक साथ एकत्रित होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन सरकार अपने आप नियमों की अवहेलना कर कोरोना को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो 2 गज की दूरी रखने की बात कर रही है दूसरी तरफ भीड़ एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ की जनता को भाजपा कार्यकाल में मात्र आश्वासन ही मिले हैं तथा सीएम जब ढाई वर्ष पहले बैजनाथ में आए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराला होली सड़का निर्माण जल्द शुरू होगा और जल्द जनता को यह मार्ग समर्पित किया जाएगा। लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद आज भी फिर मंच में लोगों को झूठा आश्वासन दे गए कि उतराला होली सड़क मार्ग पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द काम शुरू होगा।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बैजनाथ की जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं। । उन्होंने कहा कि बैजनाथ में विकास के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं अभी तक विधायक एक भी डीपीआर लेकर नहीं लाये है। किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी है। खाद्य पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है तथा बिजली, पानी व बस किराया में बेतहाशा वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी विपिन परमार सुलह में ले गए। क्षेत्र के लोगों को मात्र आश्वासन का झुनझुना ही मिला है।