मंडी पहुंचे बड़ादेओ कमरूनाग

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जनपद के प्रधान देवता बड़ादेओ कमरूनाग बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी पहुंच गए। जिला प्रशासन और देवता कमेटी ने पुलघराट के पास देव माधव राय की छड़ी के साथ देव कमरूनाग का भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही अन्य देवी-देवता का भी मंडी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनका भी जोरदार स्वागत किया जा रहा है। देव कमरूनाग के मंडी पहुंचते ही अब शिवरात्रि के देव कारज शुरू हो जाएंगे।
देव कमरूनाग पुलघराट के पास करीब 2:30 बजे पहुंचे। श्रधालु अपने बड़ादेव के दीदार के लिए लोग आतुर दिखे। छोटी काशी ढोल नगाड़ों और अन्य वाद्य यंत्रों की ध्वनि से गूंजी उठी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2021 में भव्य स्वागत के बाद कमरूनाग राज देवता माधोराय से भव्य मिलन होता है।

बड़ा देव कमरूनाग माधव राय मंदिर में मिलन के पश्चात टारना माता मंदिर में विराजमान हो जाते हैं। मंडी शिवरात्रि पहुंचने पर जिला प्रशासन और सर्वदेवता कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर देवी-देवताओं का स्वागत किया जाता है। सर्वदेवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को मंडी शिवरात्रि महोत्सव के लिए बड़ा देव कमरूनाग मंडी शहर पहुंच गए हैं।