5.72 करोड़ से चकाचक बनेगी बडैहर-सासन-पेखूबेला सड़क : सत्ती

सतपाल सत्ती ने 40 लाख से बने दो कमरों व 3 लाख रुपए से लगी स्ट्रीट लाइट का किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज 5.72 करोड़ रुपए की लागत से बडैहर-सासन-उदयपुर-लमलेहड़ा-पेखूबेला सड़क के सुधार एवं चौड़ा करने के कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया और रावमापा सासन में 50 लाख से नवनिर्मित 4 कमरों व 3 लाख की लागत से स्थापित की गई सोलर स्ट्रीट लाईट्स का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए हर सड़क को डबल किया जा रहा है, ताकि किसी आपात स्थिति में अपने गंतव्य तक पहुंचने में जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सासन, लमलेहड़ा और उदयपुर को जाने वाली संपर्क सड़कों का चौड़ा करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस सड़क का कार्य पूर्ण होने से ऊना विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्रामीण सड़कें डबल हो जाएंगी।

यह भी देखें : स्वर्ण मोर्चा संघ ने विधानसभा का किया घेराव

उन्होंने इस सड़क के लिए धन उपलब्ध करवाने पर सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया। सत्ती ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत 2.61 करोड़ से लोअर देहलां पंचायत में लोअर देहलां से बडैहर, सध्याना तालाब से बसदेहड़ा, संपर्क मार्ग से मुहल्ला चौधरियां और संपर्क मार्ग से मुहल्ला-महंतां तक सड़कों के सुधार कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 करोड़ की लागत से ऊना-संतोषगढ़ उन्नत सड़क तैयार की गई है। साथ ही 63 लाख से बसदेहड़ा और 62 लाख से संतोषगढ़ के राजकीय पशु चिकित्सालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि 4.21 करोड़ से बसदेहड़ा में निर्मित होने वाले 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्रगति पर है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सोलर प्रोजैक्ट के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 185 सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 22 लाख 33 हजार 875 रूपए की धनराशि व्यय करके 185 सोलर लाइटें लगाई जा रही है। जिनमें से अब तक 126 सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाईटें स्थापित की जा चुकी हैं, जिन पर 15 लाख 21 हजार 450 रूपए की राशि व्यय की गई है। सत्ती ने कहा कि जनकौर व बरसाड़ा में 30, सासन में 20, कुठार कलां में 20, कुठार खुर्द में 20, अबादा बराना में 20 व झूडोवाल में 16 सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाईटें लगाई जा चुकी हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह, मंडल महामंत्री राहुल देव, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, सासन की प्रधान अर्पण कुमारी व उपप्रधान जीत कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, चड़तगढ़ के प्रधान सतपाल ऐरी, राजेश धीमान, प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह, वंदना डढवाल तथा विजेंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।