जोमैटो कंपनी के खिलाफ बद्दी के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

कंपनी प्रबंधन कर रही हिमाचली कर्मचारियों का शोषण

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जोमैटो कंपनी के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारियों ने कंपनी की नीतियों को लेकर कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी कर्मचारियों ने अपनी लॉगिन आईडी बंद कर दी है। जोमैटो कंपनी के कर्मचारी मनीष गुप्ता, संदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, विजय कुमार, सोनू सिंह, रमन कुमार, वह अन्य का कहना है कि जोमैटो कंपनी द्वारा डिलीवरी के लिए नए नियम लागू किए गए हैं।
जिससे उन्हें डिलीवरी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा। जिसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने जोमैटो की अपनी अपनी लॉगिन आईडी बंद कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि जोमैटो द्वारा ना तो उन्हें एक्सीडेंटल क्लेम दिया जाता है और ना ही उनकी कोई समस्या सुनी जाती है। हाल ही में उनके साथ काम कर रहे एक युवक की मृत्यु डिलीवरी के दौरान हुई थी और वही एक  डिलीवरी ब्वॉय की टांग एक्सीडेंट के कारण काटनी पड़ी पर जोमैटो कंपनी के द्वारा उनकी कोई भी मदद समय पर नहीं की गई।
सभी युवाओं का कहना है कि जोमैटो कंपनी उनका शोषण कर रही है युवकों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसी कंपनियों पर नकेल कसी जाए। जिससे उन्हें ईएसआई और पीएफ जैसी सुविधाओं में रजिस्टर करवाया जा सके ताकि भविष्य में उनके साथ किसी प्रकार का धोखा ना हो सके सभी युवाओं ने मिलकर लेबर कोर्ट जाने का फैसला किया है और उच्च अधिकारियों से उनकी मदद करने की गुहार लगाई।