बद्दी पुलिस ने पंजाब की सीमा से सटे चोर रास्ते बंद किए

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी पुलिस ने पंजाब की सीमा के साथ सटे चोर रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस ने ई पास की व्यवस्था शुरू की है लेकिन इन रास्तों से सरेआम बाहरी राज्यों के लोगों की आवाजही हो रही है। यही नहीं इन रास्तों का प्रयोग अवैध कार्यो के लिए खनन माफिया व अन्य लोग करते है। बद्दी पुलिस ने पंजाब की सीमा के साथ लगते बघेरी, दभोटा, ढेरोंवाल व नवांग्राम के साथ लगते चोर रास्तों को जेसीबी लगा कर खोद दिया है। इन रास्तों को प्रयोग लोग पहले अवैध खनन को लेकर कर रहे है। वर्तमान में पुलिस प्रशासन ने बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को ई पास की व्यवस्था की गई है लेकिन अधिकांश लोग निजी वाहनों से इन चोर रास्तों से बिना ई पास के आ जा रहे है। पुलिस ने इन सभी रास्तों को मंगलवार को बंद कर दिया है।

बिना ई पास के आ रहे थे बाहरी राज्यों के लोग

डीएसपी विवेक चहल ने बताया कि ई पास शुरू होने ढेरोंवाल, दभोटा व बघेरी मुख्य सडक़ से न आकर बाहरी राज्यों के लोग निजी वाहनो से बीबीए में पहुंच रहे है। निजी वाहन संचालक इन लोगों को मनमर्जी किराया वसूल रहे है। ऐसे में विभाग ने इन सभी रास्तों को जेसीबी से खोद कर पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिससे निजी वाहन से कोई भी बाहरी राज्य से लोग बिना पास के अवैध रास्तों से अंदर नहीं आ सकेगा।