कोरोना संक्रमित शादी वाले घर में पहुंचे एसडीएम, नियमों का पालन करने की हिदायत

प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा

उज्जवल हिमाचल। नादौन

गत दो दिन पूर्व नादौन की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में विवाह समारोह के दौरान आए 20 से अधिक संक्रमित लोगों के परिवारों से वीरवार को एसडीएम विजय धीमान ने बातचीत की। धीमान ने मौके पर पहुंचकर सभी परिवारों को जागरूक किया तथा उनकी समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को पीडि़त परिवारों से संपर्क बनाए रखने तथा उन्हें आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

जिस घर में विवाह समारोह था धीमान ने उस परिवार से भी मौका पर पहुंच कर बात की। इस परिवार में दूल्हा, दुल्हन, दूल्हे के माता-पिता सहित कुल 8 में से 7 सदस्य लोग संक्रमित हैं। धीमान ने उन्हें समझाया कि कोविड-नियमों का पालन करते हुए तय अवधि तक वह घर पर ही रहे और बाहर ना निकले। गौर हो कि विवाह समारोह के दौरान घर में रिश्तेदारों को भोजन बनाने के लिए बुलाई गई एक महिला व उसके पति के संक्रमित पाए जाने के बाद विवाह समारोह में शामिल होने वालों की जब करोना जांच की गई तो 20 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे।

जिसमें पूजा करवाने आए पंडित सहित परिवार के अन्य लोग शामिल थे। अब विभाग द्वारा इन लोगों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि उक्त स्थल को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जा रहा क्योंकि सभी संक्रमितों के घर खुले में तथा दूर-दूर हैं, इसलिए सबको अपने अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है तथा इनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।