बद्दी : लीज की आड़ में, बालद नदी में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बरोटीवाला सड़क पर लक्कड़ डिपो के पास धड्ल्ले से खनन हो रहा है। जबकि यह साईट एसण्पीण् कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर है बावजूद इसके पुलिस व खनन विभाग कोई कार्यवाही अमल में नहीं ला रहा है। आलम यह है कि यहां हर रोज खनन माफिया लीज की आड़ में अवैध खनन को अंजाम दे रहे है व खनन विभाग चुप्पी साधे हुआ है। ग्रामीणों के कहना है कि बड़ी हैरानी की बात है कि खनन माफिया दिन दहाड़े यहां बद्दी कि बालद नदी का सीना चीर कर अपनी जेबें भर रहे है। एक-एक साथ दर्जनों ट्रैक्टर यहां से भर-भर कर जा रहे हैं व यह साईट एसपी कार्यालय से मात्र थोड़ी ही दूरी है। बावजूद इसके कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही।

विदित हो कि बद्दी की बालद नदी इस क्षेत्र की मुख्य नदी है जो कि खनन माफिया के निशाने पर रही है। इस नदी से खनन करके खनन माफिया ने अपने क्रशर लगा लिए है। खनन विभाग इस नदी में खनन रोकने में नाकाम रहा है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि आज खनन के बारे में इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई व खनन विभाग को भी इसके बारे में बताया गया । पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर खनन करते हुए पकडा भी है व उसका मौके पर ही 5000 रूपए का चालान भी किया गया। खनन निरिक्षक सत्यदेव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर खनन हो रहा है उसकी लीज हुई है व अगर लीज के बाहर खनन हुआ होगा तो कार्यवाही की जाएगी।

वहीं लीज दी गई भुमी पर निशान लगाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं डीएसपी नवदीप का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत बरोटीवाला पुलिस से पुलिस कर्मी भेजे गये व खनन करते एक टै्रक्टर भी पकडा जिसका मौके पर चालान भी किया गया हैं। वहीं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरे ध्यान में बद्दी की बालद नदी में खनन का मामला सामने आया है। जिसके बारे में पुलिस अधिकारियों तथा माइनिंग इंस्पेक्टर सत्यदेव को आदेश दिए गए है कि जल्द रिपोर्ट तैयार की जाए, रिपोर्ट आने के बाद मामले की उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।