जल्द बनकर तैयार होगा बैजनाथ का बस अड्डा : विक्रम ठाकुर

शुभम सूद। बैजनाथ

प्रदेश के परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो बैजनाथ का बस अड्डा हर हाल में बहुत जल्दी बनकर तैयार होगा। परिवहन मंत्री आज शनिवार को बैजनाथ में पार्टी के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ का बस अड्डा पीपीपी मोड के तहत बनकर तैयार हुआ। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में सैद्धांतिक फैसला ले लिया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हाल में यह फैसला लिया गया है कि कामगार बोर्ड के अधीन जो भी 1.40 लाख, लोग है। उनके खाते में छे हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से 77 करोड़ दिया जा रहा है।

विक्रम ठाकुर ने कहा कि इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना है। कोरोना काल के बावजूद इस योजना के तहत अपना लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह निश्चित है कि 2022 में भाजपा एक बार फिर पहले से भी ज्यादा बहुमत से प्रदेश की सत्ता में काबिज होगी।