बैजनाथ की बेटी शिवाली ने बढ़ायां क्षेत्र का मान, कृषि विज्ञान केंद्र में एसएमएस की पोस्ट पर हुई तैनाती

नरेश धीमान। योल

कुछ ऐसा ही कर दिखाया तहसील बैजनाथ के उस्तेहर गांव से संबंध रखने वाली डॉ. शिवाली धीमान सुपुत्री खेम चंद धीमान और निर्मला धीमान ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में विषय वाद विशेषज्ञ की पोस्ट पर नियुक्ति पाकर अपने परिवार एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है। गवर्नमेंट स्कूल से अपनी मूल शिक्षा पूरी करने के बाद चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की और पादप रोग विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई 2015 में पूरी करने के बाद नीट उत्तीर्ण किया और उसके बाद 2020 में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। विश्वविद्यालय द्वारा एसएमएस की रिक्तियों को भरने के लिए साक्षात्कार लिया गया था।

इसके 22 दिसंबर 2021 को घोषित परिणाम में बतौर एसएमएस की पोस्ट पर यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में नियुक्त किया गया। डॉ शिवाली धीमान ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता भाई भाभी और अध्यापकों को श्रेय दिया जिन्होंने उन पर विश्वास कर उन्हे कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बताना चाहते हैं कि डॉ. शिवाली धीमान समाज की अन्य लड़कियों के लिए भी एक प्रेरणा स्तोत्र बनी हैं। रास्ते काठिन होते हैं लेकिन होंसले बुलंद हों तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है कुछ एसा ही कर दिखाया है डॉ शिवाली धीमान नें।