साल के पहले दिन NPS कर्मचारी करेंगे गेट मीटिंग, पुरानी पेंशन बहाली की बनाएंगे रणनीति

अंकित वालिया। कांगड़ा

न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक ज्वाली की मीटिंग अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ज्वाली खण्ड की समस्त कार्यकारिणी व विभिन्न विभागों से आए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने भाग लिया। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल 1 जनवरी को सभी विभागों के कर्मचारी दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान गेट मीटिंग करेंगे। जिसमें न्यू पेंशन स्कीम की क्या हानियां है और यदि सरकार द्वारा बजट सत्र से पहले न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी वर्ग को कोई राहत नहीं दी जाती है तो भविष्य की रणनीति क्या होगी, इस पर भी चर्चा होगी। सरकार के समक्ष यह मांग रखी गई कि हिमाचल प्रदेश सरकार आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के बारे में कर्मचारियों के हित में निर्णय ले।

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ को आशा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा तपोवन विधानसभा सत्र के दौरान पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के मद्देनजर अधिसूचित की गई कमेटी जल्द ही अपनी कार्रवाई उपरांत कर्मचारी हित में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी। जिसस पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली का मार्ग जल्द ही प्रशस्त होगा। यदि आगामी बजट सत्र से पहले ऐसा नहीं होता है तो NPSEA द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का घेराव किया जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष ज्वाली अनिल शर्मा ने कहा की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संगठन लंबे अरसे से ओपीएस की बहाली के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्षरत है और ऐसे में आशान्वित है कि माननीय मुख्यमंत्री इस पर कर्मचारी हित में अति शीघ्र निर्णय लेकर न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली द्वारा राहत प्रदान करेंगे। आज की बैठक में एनपीएसईए जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष डॉ विकास नंदा, ब्लॉक महासचिव अनिल कुमार , कोषाध्यक्ष जीत कुमार और कार्यकारिणी के कुछ सदस्य उपस्थित रहे।