SP मंडी उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबिनार में युवाओं को करेंगी जागरूक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

आईपीएस अधिकारी एवं मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री 2 जनवरी को मानवाधिकारों पर उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबिनार “कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार” में विशेषज्ञ वक्ता होंगी। वे प्रतिभागी युवाओं के सवालों के जवाब भी देंगी।

कार्यक्रम की संयोजक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर सवीना जहां ने बताया कि मानवाधिकार जागरूकता पर हर रविवार को गूगल मीट पर शाम 7 से 8 तक होने वाला यह कार्यक्रम युवाओं में बहुत लोकप्रिय है। कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके कार्यक्रम में शामिल हो सकता है: http://meet.google.com/knj-jhqi-wfb

उमंग फाउंडेशन की युवा टीम लगातार 15 हफ्तों से मानवाधिकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर रही है।