दर्दनाक हादसाः घर में बनाए पानी टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

उज्जवल हिमाचल। ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा से एक बहुत ही दुखद कर देेने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें चार वर्षीय मासूम की घर में जल भंडार के लिए बनाए गए टैंक में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बंगाणा उपमंडल की सुकड़ियाल पंचायत की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार करण कौशल सुपुत्र दिनेश कुमार चार वर्षीय बेटे को जब परिजनों द्वारा तलाश किया गया तो बेटे को घर के आंगन में बनाए गए पानी के टैंक में पाया गया।

मासूम को पानी से टैंक से बाहर निकाला गया तो पत्ता चला की मासूम की मौत हो चुकी हैं। अचानक घटित हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमें में हैं। और जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अपको बता दे कि इससे पहले भी बंगाणा उपमंडल में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है। पंचायत उप प्रधान अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि की है।