उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली नगर पंचायत के अंतर्गत गांव भनेई में बजरंग अखाड़ा के संयोजक एडवोकेट अमित चौधरी ने सीजन के पहले दंगल की शुरुआत करते हुए पहलवानों के चेहरों की चमक बढ़ाई। इस दंगल के मुख्यातिथि के रूप में कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने शिरकत की। कृषि एवम पशु एवम मंत्री का दंगल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दंगल के रेफरी सुरजीत सिंह व पहलवान हरबंस सिंह मनकोटिया ने शानदार पहलवानों के जोड़ छोड़ते हुए दर्शकों का मनोरंजन करवाया।
दंगल में कुश्ती करने वाले पहलवानों को सम्मानजनक इनाम देने वाली कमेटी में मास्टर मनोहर लाल आचार्य, मास्टर नरेंद्र कुमार, राजीव पांवड़ा, अजय पांवड़ा, चंद्र पांवड़ा, नीरज पांवड़ा, तरसेम पांवड़ा, पंकज पांवड़ा ने अपना अहम योगदान निभाया। इस मौके पर कृषि एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में इस दंगल में प्रशिक्षण लेने वाले पहलवानों के लिए एक कमरे व उसके साथ रसोई और बाथरूम को बनाने की घोषणा की। इस दंगल की बड़ी माली का मुकाबला शिब्बू पहलवान मकड़ाहन और किशन भरमाड के बीच हुआ जिसमें कुश्ती बराबरी पर रही।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमः विक्रमादित्य सिंह
इस मौके पर कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार सहित एवी पठानिया, संसार सिंह संसारी, प्रधान शिव कुमार, समाजसेवी सुभाष धवन, शहीद सुरेंद्र कुमार राजकीय औद्योगिक संस्थान के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा, अश्वनी चौधरी, हंस राज, पम्मू जरियाल, मन्नू शर्मा, दीपक, नरेंद्र, बॉबी, अंकित इत्यादि मौजूद रहे।