खनन माफिया पर बल्ह प्रशासन और विभाग की सर्जिकल स्ट्राइक

बल्ह घाटी की खड्डों और नालों में बहकर आए करोड़ों के रेत पर थी खनन माफिया की नजर

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी में खड्डों और नालों में बहकर आए करोड़ों के रेत पर खनन माफिया की नजर है। माफिया द्वारा क्षेत्र के सलवाहण, गागल, भडयाल, सेरी, कंसा, रत्ती और कई अन्य स्थानों पर जेसीबी लगाकर रातों-रात रेत एकत्र कर लिया गया था। कई जगह तो लाखों रुपये तक का रेत भी बेच डाला था लेकिन इसकी भनक लगते ही एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और खनन विभाग ने कई स्थानों पर खनन माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक की है।

यह भी पढ़ेंः सुधेड़ में महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

भडयाल स्कूल में इक्ट्ठा रेत को विभाग ने 45 लाख में किया नीलाम

इसके तहत बल्ह क्षेत्र के भडयाल स्कूल के मैदान में इक्ट्ठा हुए रेत को 45 लाख रुपये में विभाग द्वारा नीलाम कर दिया है। वहीं क्षेत्र के सलवाहण व अन्य स्थानों पर लगे रेत के ढेरों को भी खनन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। वहीं अब विभिन्न स्थानों पर इकट्ठा हुई रेत की नियम अनुसार सरकारी बोली लगाकर नीलामी की जाएगी।

खनन विभाग खड्डों और नालों की वीडियोग्राफी करवा रहा है। बता दें कि बाढ़ से कई स्थानों पर 4 से 5 फीट तक रेत जमा हुआ है। भड़याल में भी लोगों ने घरों और खेतों से रेत एकत्र कर उसे बेचना शुरू कर दिया था। प्रशासन ने रेत इकट्ठा करने और बेचने पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन ने पुलिस, वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों को भी खनिज संपदा पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें