साहित्य सम्मेलन में बोले बाली, “दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए सरकार प्रयासरत”

साहित्य सम्मेलन में बोले बाली, “दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए सरकार प्रयासरत”

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
पहले संस्करण में ही खास अंदाज की धमक बिखेर चुके धर्मशाला लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की आज शुरुआत हो गई। HPTDC के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) आर एस बाली (RS Bali) ने लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया।

आर एस बाली ने कहा कि धर्मशाला में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन एक सराहनीय और नायाब पहल है, जिसमें दुनिया के महान लेखकों, विचारकों, राजनेताओं, मानवतावादी कार्यकर्ताओं और संस्कृति से जुड़े महानुभवों की कृतियों और रचनाओं पर मंत्रणा हो रही है।

यह भी पढ़ेंः अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक का हुआ आयोजन

उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही समसामयिक विषयों पर संवाद और चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। इस उत्कृष्ठ साहित्यिक आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं सभी का आभार। यह दो दिवसीय आयोजन धर्मशाला में डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में हो रहा है।


फेस्टिवल में साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गजों के साथ नवोदित और प्रतिभाशाली लेखक-कलाकार-कवि शामिल हो रहे हैं। साहित्य और कला प्रेमियों को अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान नामचीन साहित्यकार आकर्षक चर्चा सत्रों में भाग लेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।