ड्रग्स माफिया पर बंबर ठाकुर ने क्यों घेरे भाजपा विधायक

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

ड्रग्स और नशा माफिया के खिलाफ जो मैंने अभियान शुरू किया है उसको लेकर ड्रग्स माफिया से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह बात कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बंबर ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों जब इसी ड्रग्स माफिया के लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्राइवर के साथ मारपीट की। उस समय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की बाजू टूट गई थी। उन्होंने कहा कि इन ड्रग्स माफिया को पूरा समर्थन भाजपा के विधायक सुभाष ठाकुर का मिल रहा है।

  • कहा, एमएलए के कहने पर ही दी जा रहीं जान से मारने की धमकियां

उन्होंने कहा कि सुभाष ठाकुर के इशारे पर ही यह सभी माफिया के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मैंने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए अगर उन्हें उनके परिवार या उनके किसी कार्यकर्ता को कोई भी हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार जिला प्रशासन की होगी।

बंबर ठाकुर ने कहा कि मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर में कोई भी विकास कार्य पिछले 3 साल में नहीं करवाया है और मात्र ड्रग्स माफिया के इन लोगों के साथ फोटो खिंचवाना ही उनका काम है। अब वह मुझ पर कोई न कोई इल्जाम लगाकर मुझे फसाना चाहते हैं, ताकि मुझे कांग्रेस पार्टी का टिकट न मिल सके, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूर्ण नहीं होंगे।