बंबर ठाकुर का आरोप, आधे-अधूरे एम्स का उदघाटन करवा रही भाजपा

Bambar Thakur's allegation, BJP is getting the half-completed AIIMS inaugurated
ग्राम सभा में उपस्थित तहसीलदार सन्त राम नागर, प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया सहित अन्य पदाधिकारी

बिलासपुर : सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के बिलासपुर सदर क्षेत्र के दौरे का स्वागत करते हुए उनसे आग्रह किया है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों रुपयों के कर्ज में डूबे हिमाचल प्रदेश को कोई पैकेज देकर जाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री द्धारा आधे अधूरे एम्स का उदघाटन करवाना चाहती है जिसमें न तो ब्लड बैंक है और न ही ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार है और न ऐनेथिसिया उपलब्ध है। इसलिए एम्स उद्घाटन को टाला जाए। इससे आम जनता भ्रमित होगी। बल्कि भाजपा के शीर्ष नेतरित्व को इस मुददे पर आम जनता से माफी मांगनी चाहिए।

बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन करवा कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री इस मामले में संज्ञान लें तथा इस उदघाटन कार्यक्रम को रद्द करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणाएं करके विकास कार्य दर्शाना चाहती है। क्योंकि न तो एम्स ही पूरा हो पाया है और ना ही बैरी दडोला तथा भजवानी के पुल के लिए किसी प्रकार की राशि का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें : पर्चा लीक करवाने में भाजपा सरकार ने की पीएचडी: नीरज कुंदन

उन्होंने आरोप लगाया कि लुहणु मैदान में रैली के लिए करोड़ों रुपयों के टेंट लगाए जा रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है। लेकिन इस तरह की फिजूलखर्ची की जा रही है। सरकार ने 40-40 लाख रुपयों की गाड़ियां खरीदी हैं लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश को कर्ज से उबारने के लिए अलग से पैकेज की घोषणा करें और उसके साथ ही बैरी दडोला तथा भजवानी के पुल और कृत्रिम झील बनाने के लिए भी राशि की घोषणा करके जाएं।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।