फर्जी दस्तावेजों पर रह रहे बांग्लादेशी, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस ने 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है और दो व्यक्तियों, 35 वर्षीय नाज़ीबुल शेखए, 30 वर्षीय अबू हुरैयरा को बांग्लादेश और म्यांमार के अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार एक 22 वर्षीय आदिल उर रहमान को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। एटीएस ने कहा कि दोनों फर्जी और जाली दस्तावेजों के आधार पर प्रवासियों के लिए भारतीय पासपोर्ट तैयार करते थे।

यह भी पढ़ेंः  शाहपुर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने निकाली अमृत कलश यात्रा

उन्होंने कहा कि कब्जे से फर्जी भारतीय दस्तावेजों पर बने पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और विदेशी सिम कार्ड भी बरामद किए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस ने कहा कि नाजीबुल और अबू फर्जी दस्तावेजों पर उत्तर प्रदेश में रह रहे थे और भारी रकम लेकर बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध प्रवासियों को भारत लाने में मदद करते थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने पिछले तीन साल में 20 करोड़ रुपए हासिल किए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें