अपग्रेडेशन के दौरान जी का जंजाल बनी सड़क

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल के तहत आने वाली मैहरे से धोड़ी-धबीरी सड़क को लगभग 14 करोड़ की लागत से अपग्रेड की जा रही सड़क अब वाहन चालकों व आम लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। पिछले लगभग 2 वर्षों से सडक़ अपग्रेड का काम चला हुआ है, लेकिन अभी भी 7 किलोमीटर हिस्से पर काम होना बाकी है। इस हिस्से पर नई टायरिंग के इंतज़ार में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जबकि कई जगह सड़क खड्ड में ही तब्दील हो चुकी है। बताते चलें कि उपमंडल बड़सर की मैहरे से धोड़ी-धबीरी सड़क मार्ग को अपग्रेड करने के लिए सरकार द्वारा 14 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा रही है।

अब सन, 2020 में हालात ये हैं कि सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है। अभी वर्तमान में सड़क के 7 किलोमीटर हिस्से पर वाहन चलाना दूभर हो चुका है। सडक़ की खस्ताहाल के चलते लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं, जबकि कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। परेशान लोग मामले की शिकायत सरकार के दो जनमंच कार्यक्रमों में उठा चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के अनुसार सड़क पर 14 करोड़ रुपए खर्च करके इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस समय सड़क का काम पूरी तरह से रुका पड़ा है। नई टारिंग होने का हवाला देकर इस सड़क पर पिछले कई वर्षों से टारिंग नहीं की गई है। अब स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने कहा कि यदि सड़क का काम शीघ्र शुरू करने पूरा नहीं किया जाता है, तो वे प्रशासन का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि दो- दो जनमंच में गुहार लगाने के बावजूद अधिकारियों व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है।
उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ठेकेदार की लेबर नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि समैला से धोड़ी-धबीरी सड़क को पूरा उखाड़ कर टायरिंग की जानी है व जल्दी ही काम शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष के अंत तक पूरी सड़क जनता को समर्पित कर दी जाएगी।