पशुशाला गिरी, हजारों का नुकसान

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां के गांव कुर्याह में मंगलवार को दोपहरबाद अचानक पशुशाला के गिरने का मामला प्रकाश में आया है। इस हादसे में पीडि़त परिवार का एक बकरा भी मलवें के नीचे दव कर मर गया है। वहीं, पशुओं को बचा लिया गया। पीडि़त परिवार को लगभग 25 हजार रूपए के नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव के राकेश कुमार की पशुशाला मंगलवार को दोपहरवाद लगभग ४ बजे अचानक गिर गई। राकेश कुमार ने बताया कि पशुशाला गिरने से थोडी देर पहले उसकी पत्नी पशुओं को घास डालकर घर गई थी।

अभी वह घर भी नहीं पहुंची थी कि कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पिछे मुड कर देखा तो उनकी पशुशाला की गई थी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनका बकरा भी मर गया है व पशु अचानक बच गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पंचायत प्रधान, हलका पटवारी को दी गई। हल्का पटवारी रोहित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया व उसकी डैमेज रिपोर्ट बना ली है। गमनीयत ये रही है हादसे के दौरान पशुशाला में घर को कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं, हल्का पटवारी रोहित शर्मा ने बताया कि कुर्याह गांव में पशुशाला गिरी है व उसके नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। स्थानीय लोगों ने पशासन से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, तहसीलदार बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि कुर्याह गांव में पशुशाला गिरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को 25 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।