पंप हाउस में हुई लाखों की चोरी मामले में संदेह के आधार पर की पूछताछ

एमसी शर्मा। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत गौना के निकट कुठारली गांव में गत दिनों पंप हाउस पर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। रविवार को पुलिस ने कुछ युवकों को संदेह के आधार पर थाना में बुलाकर उनसे घंटों पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी विशेष तौर पर नादौन थाना पहुंचे थे। उन्होंने भी इन युवकों से काफी देर तक पूछताछ की है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, लेकिन पता चला है कि इस मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

अब पुलिस अलग-अलग कड़ियों को आपस में जोड़ने का प्रयास कर रही है। गौर हो कि लाखों की चोरी और जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर उन्हें पीटने के इस मामले की जांच थाना प्रभारी नीरज राणा की अगवाई में की जा रही है। एसपी हमीरपुर डॉक्टर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने इस जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है। वह स्वयं इस मामले की देखरेख कर रहे हैं। मामला इसलिए भी काफी गंभीर हो गया है।

क्योंकि 3 दिनों के अंतराल में ही चोरों ने दो पंप हाउस पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिनमें से कोहला पंप हाउस पर तो 3 दिनों में दूसरी बार यह चोर उस रात को घुसे, जब उन्होंने गौना के पंप हाउस में भी चोरी की। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल सहित अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इस संबंध में एसपी विजय सकलानी ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी छानबीन की जा रही।