15वें वित्तायोग से चमकेंगी जिला परिषद के खोली वार्ड नंबर 10 की पंचायतें : कुलभाष चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद के खोली वार्ड नंबर 10 से संबंधित सभी पंचायतों में 15वें वित्तायोग के तहत जल्द ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। यह बात जिला परिषद सदस्य व जिला भाजपा सचिव कुलभाष चौधरी ने रविवार को अपने कच्छियारी पंचायत में एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि इसके तहत आने वाली पंचायतों सोहड़ा, खोली, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मटौर, अनसोनी, कोहाला, कच्छियारी आदि में सोलर लाइट्स, बोरवेल आदि स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खोली वार्ड से संबंधित पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी पंचायतों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। कुलभाष चौधरी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग का समान विकास हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की कई जनकल्याण कारी योजनाओं से जनता को रू-ब-रू भी करवाया। इस दौरान कच्छियारी पंचायत की अमरी देवी, चंचला देवी, बलविंद्र ने जिला भाजपा सचिव कुलभाष चौधरी के समक्ष सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन न मिलने की समस्या रखी, जिस पर कुलभाष चौधरी ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहींं, ग्रामीणों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी जिला भाजपा सचिव का अवगत करवाया। लोगों ने बताया कि अभी तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी राशि नहीं मिल पाई है, जिस पर कुलभाष चौधरी ने लोगों को उनकी समस्याओं के जल्द हल का आश्वासन दिया है । कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पंच जीत कुमार, संजय कांडू, पूर्व बीडीसी कर्मजीत बबलू आदि भी मौजूद रहे।