बस्सी जोन बना मार्च पास्ट का विजेता

sports news
बस्सी जोन बना मार्च पास्ट का विजेता

जोगिंद्रनगर। शिक्षा खंड दृंग प्रथम की 26 वी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय विधायक प्रकाश राणा के द्वारा केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर में किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में दृंग खंड के 5 जॉन के लगभग 300 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दृंग प्रथम मनोरमा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह जी ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बीआरसीसी दृंग प्रथम अतुल लखन पाल वह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के सह सचिव सुनील ठाकुर ने शॉल पहनाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया, इस अवसर पर बच्चों ने मार्च पास्ट किया जिसके विजेता बसी जॉन रहा।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया। आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान व भाषण करवाया जाएगा। इस अवसर पर दृंग प्रथम के सभी केंद्रीय मुख्य शिक्षक, अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर वह स्टाफ उपस्थित रहा। प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव जगदीश चंद वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुमार कोषाध्यक्ष प्यार चंद सचिव सोहन सिंह जिला महिला विंग की अध्यक्षा अंजू कश्यप ब्लॉक अध्यक्षा सरला रानी ठाकुर तथा महिला विंग कार्यकारिणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री रमेश चंद केंद्रीय मुख्य शिक्षक बरोट चीफ रेफरी ने बताया की बैडमिंटन का पहला मैच लड़कों का जोगिंद्रनगर और गुम्मा के बीच खेला जाएगा।

संवाददाता : जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।