बटवाल कल्याण बोर्ड का गठन जल्द करे प्रदेश सरकार

हिमाचल प्रदेश बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में मांगों पर हुई चर्चा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि बटवाल कल्याण बोर्ड का गठन जल्द किया जाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन ज्ञापन सौंप चुकी है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से सकारात्मक पहल नहीं की गई है।

एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को बटवाल कल्याण बोर्ड गठन करने के लिए औपचारिक घोषणा करें। अगर सरकार इस दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ाती है तो दो अक्टूबर को एसोसिएशन बैठक करके आगामी रणनीति तय करेगी और समुदाय से विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाएगी।

एसोसिएशन की बैठक विद्युत विभाग के विश्राम गृह में नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसोसिएशन ने समुदाय की समस्याओं को लेकर चर्चा की और समस्याओं के समाधान को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का फैसला लिया। इस मौके पर महासचिव राजेश गोरा, कोषाध्यक्ष राजिंद्र हिप्पी ने प्रधान नीरज कुमार को सम्मानित किया।

बैठक में महासचिव ने पूर्व की बैठकों में हुई चर्चा व फैसलों के बारे में बताया। जबकि कोषाध्यक्ष राजिंद्र हिप्पी ने आए व्यय के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल ने सरकार से अनुसूचित जाति का बैकलाग भरने की बात कही है। उन्होंने संगठन की एकता के लिए आगामी गतिविधियों को संचालित करने को कहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम सिंह ने कहा कि हम सब साथ हैं अब निरंतर आगे बढ़ेंगे।उपाध्यक्ष राजिंद्र जोगी ने कहा कि अगले माह चंबा जिला में बैठक होना प्रस्तावित है। अब हरेक उपमंडल व गांव में भी बैठकें होंगी व गांव स्तर की कार्यकारिणियां भी गठित की जाएंगी।

संयुक्त सचिव तकदीर सिंह ने संगठन की मजबूती व एकता सहित विस्तार को लेकर अपने विचार रखे। संयुक्त सचिव दुर्गा चंद ने कहा कि अब बिरादरी के उत्थान के लिए सभी एकजुट हो चुके हैं और सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा। हेमराज ने कहा कि एसोसिएशन निरंतर आगे बढ़ रही है और हर घर तक पहुंचेगी। सभी मिलकर काम करेंगे।

सुखदेव राज ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि संपूर्ण समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आगे आएं। पूरे प्रदेश में एकजुटता के साथ काम करेंगे। राजेश कुमार, सतपाल, शक्ति चंद, सुरेश चंद, रतन लाल, मनजीत, रत्न चंद सहित अन्य मौजूद सदस्यों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बटवाल कल्याण बोर्ड का जल्द गठन करने की मांग की। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष पहल करने, उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को विशेष आर्थिक सहयोग व पैकेज सहित जरूरतमंद लोगों को घर व जमीन तथा बजट उपलब्ध करवाने की मांग तथा मोक्षधामों के रखरखाव को बजट उपलब्ध करवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।