लकड़ियां लाने गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला गंभीर

Bear attacked woman who went to bring wood, woman serious
घायल को मेडिकल कॉलेज चम्बा में दाखिल करवाया गया

चम्बाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की जडेरा पंचायत में जंगल से लकड़ियां लाने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया व महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज चम्बा में दाखिल करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिना पत्नी लतीफ निवासी गांव चमीनू डाकघर व पंचायत जडेरा शुक्रवार दोपहर को जंगल में लकड़ियां लाने गई थी तो इसी दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर दिया और महिला बूरी तरह से घायल हो गई। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने महिला की मदद की। लोगों ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया।

यह भी पढ़ेंः वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए 23 नवम्बर तक करें आवेदन

भालू के हमले में महिला की टांग और बाजू में बहुत चोटें आई हैं। वहीं, डीएफओ चम्बा अमित शर्मा ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर संबंधित विभाग के वन रक्षक राजीव को टीम के साथ भेजा गया था। मेडिकल रिपोर्ट के बाद घायल को राहत राशि भी दी जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।