चंबा के साहो बाजार में अग्निकांड, चार दुकानें जलकर राख

The hospital narrowly escaped the fire
कपड़ों की दुकानों सहित एक मेडिकल स्‍टोर भी आया आग की चपेट में

चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के साहो बाजार में आज भयंकर आग्निकांड की घटना सामने आई है। इस आगजनी में बाजार में स्थित चार दुकानें जलकर खाक हो गई। यह हादसा सुबह चार बजे से पहले हुआ है। इस अग्निकांड में मेडिकल स्‍टोर सहित कपड़ों की दुकानों भी आग की चपेट में आ गईं। वहीं तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं साथ लगती और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेश महाजन पुत्र जगदीश महाजन निवासी साहो की तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढे़ं : लकड़ियां लाने गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला गंभीर

गौरतलब है कि आगजनी वाली दुकानों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर भी महज 20 फीट की दूरी पर है। दुकानों में लगी आग की लपटों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी खतरा पैदा हो गया था। यहां अस्‍पताल में कुछ मरीज उपचाराधीन थे। हांलाकि गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चंबा अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

डीएसपी हेडक्‍वार्टर चंबा अजय कपूर ने बताया कि साहो में दुकानों को आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता के साथ जांच कर रही है। वहीं साहो पंचायत की प्रधान पूजा शर्मा ने प्रशासन से मांग है कि इस आगजनी की घटना से प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।