पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

Congress pays tribute to former PM Indira Gandhi on her 105th birth anniversary
राजीव भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

शिमलाः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है। देश आज उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर रिज मैदान पर शनिवार को उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।

कांग्रेस नेता देवेंद्र बुशहरी ने कहा की देश की पहली प्रधानमंत्री स्व। इंदिरा गाँधी की जयंती पर कांग्रेस उनके योगदान को याद कर रही हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान को देश भूल नहीं सकता। उन्हें आयरन लेडी के रुप में जाना जाता हैं। हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की घोषणा उन्होंने ऐतिहासिक रिज मैदान से की थी। हिमाचल उनके योगदान को भूल नहीं सकता हैं।

यह भी पढ़ेंः लकड़ियां लाने गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला गंभीर

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।