जोगिंद्रनगर का प्रथम ठाकुर चंबा में करेगा MBBS

Jogindernagar's first Thakur will do MBBS in Chamba
प्रथम के पिता संजय ठाकुर हैं सब्जी विक्रेता व माता अनीता ठाकुर हैं गृहणी

जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर के प्रथम ठाकुर मैडीकल कालेज चम्बा में MBBS की पढ़ाई करेंगे। प्रथम ने चंबा मैडिकल कॉलेज में सरकारी सीट हासिल की है। 19 वर्षीय प्रथम के पिता संजय ठाकुर सब्जी विक्रेता हैं, जबकि माता अनीता ठाकुर गृहणी हैं, जो अपने बेटे की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। प्रथम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादा हरि सिंह ठाकुर, दादी कमला ठाकुर, पिता संजय ठाकुर, माता अनीता ठाकुर, अपने गुरूजनों व मित्रों को दिया है।

यह भी पढ़ें : बैजनाथ में SFI ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

प्रथम ने कहा कि पांच साल डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए अपनी सेवाएं देगें। प्रथम ठाकुर ने शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर से जमा दो तक की पढ़ाई की है। उधर स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों ने प्रथम व उसके परिजनों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।