कड़े पहरे में हैं जिला के स्ट्रांग रूमः डॉ. निपुण जिंदल

Strong rooms of the district are under strict vigil: Dr. Nipun Jindal
कड़े पहरे में हैं जिला के स्ट्रांग रूमः डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशालाः विधानसभा के आम चुनावों के बाद जिला कांगड़ा में स्थापित स्ट्रांग रूम सुरक्षा के कड़े पहरे में हैं। नगरोटा उपमंडल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहा है और प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

यह खबर पढ़ें: रिटायर्ड कर्मचारी रोशन लाल को वेलफेयर एसोसिएशन ज्वाली द्धारा किया गया सम्मानित

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों के अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी इन पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी के चलते आज उन्होंने स्वयं नगरोटा में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्तक रहकर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।