जोगिंद्रनगर में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जों पर लोक निमार्ण विभाग की कड़ी कार्यवाही

जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर में एक बार फिर से अवैध कब्जों पर लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा चला। गौरतलब है कि इससे पहले भी जोगिंद्रनगर बाजार से सरकाघाट एनएच पर सैंकड़ों अवैध कब्जे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को हटाया गया था। इसी कड़ी में वीरवार को फिर से जोगिंद्रनगर के आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे पर विभाग का पीला पंजा चला, जिसके चलते जोगिंद्रनगर बाजार सहित सेंटर स्टोर तक सभी अवैध कब्जा धारकों को विभाग द्वारा हाई कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए और कुछ के कब्जा विभाग की जेसीबी द्वारा भी उखाड़े गए।

यह भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस बना एक पहेली

वहीं मीडियम व्हीकल यूनियन जोगिंद्रनगर के चेयरमैन इकबाल मोहम्मद ने कहा कि इससे पहले भी विभाग द्वारा यहां से अवैध कब्जों को हटाया गया था परंतु सही तरीके से सड़क किनारे हटाए अवैध कब्जे की जमीन को सड़क के सतह पर समतल नहीं किया गया था जिसके चलते एक बार फिर से यहां पर अवैध कब्जे बन गए। उन्होंने कहा कि वे विभाग से मांग करते हैं कि अब जब एक बार फिर से यहां अवैध कब्जों को हटाया जा रहा हैं, तो यहां पर जमीन को सड़क की सतह के बराबर समतल किया जाए, ताकि सड़क किनारे खड़े वाहन उस जमीन पर खड़े किए जा सके और यहां पर बिना वजह लगने वाले जाम की समस्या से भी क्षेत्र की जनता को निजात मिल सके।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।