शिमला के शोघी में भारी लैंडस्लाइड, चपेट में आए जेसीबी और टिप्पर

landslide
भारी लैंडस्लाइड, मची तबाही

शिमला। राजधानी शिमला में इस बार की बरसात ने काफी तबाही मचाई है। मानसून की बारिश ने निजी संपत्ति से लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

जिस कारण पहाड़ से मिट्टी और पत्थर खिसक रहे हैं और इससे नुकसान होने का और भी अधिक खतरा बढ़ गया है। ताजा मामले में आज शिमला के शोघी के समीप एक स्कूल की रिटेनिंग वॉल सड़क पर गिर गई।

यह भी पढ़ेंः बाप-बेटी का रिश्ता तार-तार, पिता 2 साल से नाबालिग बेटी को बना रहा था हवस का शिकार

रिटेनिंग वॉल के गिरने से एक जेसीबी, एक टिप्पर के साथ अन्य कई वाहन इसकी चपेट में आ गए हैं। इस हादसे के बाद शोघी से फाइल सड़क पूरी तरह से बंद है। सड़क को खोलने में काफी समय लग सकता है।

शिमला ब्योरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।