मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बरसे सुंदर ठाकुर

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरी मंडी कहकर विकास करने की बात करते हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। मंडी लोकसभा में विकास सिर्फ सिराज विधानसभा में ही नजर आ रहा है बाकी जगहों के साथ मुख्यमंत्री लगातार भेदभाव करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मंडी में कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा ।

लेकिन सड़कों की हालत खुद बयान कर रही है कि कनेक्टिविटी के क्या हालात है किसानों बागवानों की फसलें सड़कों में ही खराब हो रही है। पर्यटन कारोबार की हालत खस्ता है, मंडी में किए गए विकास के दावे खोखले होते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ठेकेदारों के रक्षक बने हुए हैं। मंडी से बड़ों के बीच में जो फोरलेन का काम चल रहा है, वह वैज्ञानिक तौर पर नही किया जा रहा है। ठेकेदारों की बात मानकर पहाड़ों का सीना छलनी किया जा रहा हैं । जिससे पहाड़ सड़कों पर रोजाना गिर रहे हैं और नुकसान प्रदेश की आम जनता को हो रहा है।

पढ़ें यह खबरः आशा वर्कर्स की भर्ती बस एक ‘चुनावी रेवड़ी’: कांग्रेस

विधायक सुंदर ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने कहा था बल्ह में एयरपोर्ट बनाया जाना मेरा सपना है और आपका यह सपना एक सपना ही रह गया है। बल्ह में एयरपोर्ट नहीं बना। वहीं भुंतर एयरपोर्ट के बारे में भी अभी तक किसी प्रकार की बात आपकी ओर से नहीं की गई। एक शब्द आपकी और से नहीं कहा गया। बेरोजगारी को लेकर आपने मौन साध के रखा हुआ है ।

पंडित पार्लिमेंट में ना तो युवाओं को रोजगार दिया गया ना ही प्रदेश में युवा रोजगार प्राप्त कर सके। साथ में कुल्लू जिला के साथ आप लगातार भेदभाव करते हुए नजर आ रहे हैं । कुल्लू अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जिला में पुल की हालत खराब है।

पुलों के ना होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों से मिलीभगत करके प्रदेश की जनता को परेशान किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में भाजपा सरकार जाने वाली है और कांग्रेस सरकार आने पर तमाम विकास कार्यों को बेहतरीन तरीके से गति दी जाएगी।

संवाददाताः मनीष ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।