कांग्रेस में टिकट आवंटन से पहले ही बगावत के सुर

poltics
कांग्रेस में टिकट आवंटन से पहले ही बगावत के सुर

शिमला। हिमाचल कांग्रेस में इन दिनों टिकट आवंटन को लेकर मंथन जारी है, लेकिन अभी से ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं, शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सीट के लिए टिकट का आवेदन करने वाले अभिषेक बरोवालिया ने टिकट न मिलने की स्थिति में आजाद चुनाव लड़ने की बात कही है, अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि यूं तो वह अपनी टिकट के लिए आश्वस्त हैं, लेकिन यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगें।

बीते 22 सालों से पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि वे शिमला शहर में बदलाव लाना चाहते हैं, बरोवालिया का एजेंडा शहर में 24 घंटे बस सुविधाए स्काई रेल, सोलर लाइट और पब्बर नदी से 24 घंटे शिमला पानी की सुविधा देना है, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक शिमला में विकास नहीं हो सका है, राजनीति को पढ़े.लिखे लोगों की जरूरत है, ताकि शहर में विकास हो सके।

ब्यूरों शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।