चिरकाल से चले आ रहे अवैध कब्जे से मुक्त हुई सरकारी भूमि

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर नगर परिषद के वार्ड-2 में आज नूरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज की मौजूदगी में सरकारी अवैध कब्जे को तोड़ने के लिए नूरपुर नगर परिषद व भू-राजस्व विभाग व पुलिस का दल पहुंचा। यह अवैध कब्जा वार्ड-2 के एक परिवार द्वारा काफी समय से सरकारी भूमि पर किया हुआ था।

काफी सालों से यह मामला नगर परिषद व भू-राजस्व विभाग में लटका हुआ था। आस-पास के लोगों ने दुखी होकर इस मामले को नूरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज के सामने दफ्तर रखा था। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने पूरा रिकॉर्ड देखने के बाद सम्बधित विभागों से इस लापरवाही का जवाब मांगा। जवाब ठीक न मिलने पर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने इस मामले में सम्बधित विभागों को कडे़ आदेश दिए।

एसडीएम के कडे़ आदेशों के बाद आज सम्बधित विभागों के अधिकारीओं ने पुलिस व नूरपुर एसडीएम की मौजूदगी में जेसीवी मशीन के माध्यम से सरकारी भूमि पर चिरकाल से चले आ रहे इस अवैध कब्जे को सरकारी भूमि से मुक्त करवाया। मौके पर वार्ड-2 के दोनो नगर पार्षद भी मौजूद थे।

एसडीएम ने कहा कि आज सरकारी भूमि पर जो अवैध कब्जा हटाया गया उसमें वार्ड-2 के कुछ पडोसीओं का सहयोग प्रशासन को मिला है। अगर जनता का सहयोग भविष्य में ऐसे ही मिलता रहे तो प्रशासन खुद जनता का सहयोग करेगा।