जोगिंद्रनगर में अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

Under-19 district level athletics competition inaugurated in Jogindernagar
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 234 छात्र एवं छात्राएं ले रहे भाग

जोगिंद्रनगर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर में अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मंडी के उपनिदेशक सुदेश ठाकुर ने किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 234 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें 172 छात्र व 62 छात्राएं है। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। अपने उद्घाटन भाषण में उपनिदेशक ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों से कहा कि वह नशे से दूर रहें। इस अवसर पर एडीपीओ हरि सिंह व विभिन्न पाठशालाओं से आए प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बर्फबारी से खिले कारोबारियो के चेहरें, सैलानीयों को होटलों में मिलेगी भारी छूट

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया इनमें हेम सिंह ठाकुर, बलदेव ठाकुर, संजीव गुलेरिया, अमर सिंह खनुरिया, बलदेव ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सुदेश हाजरी, शशि धारवल को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज 1500 मीटर की दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडू की छात्रा अंशुल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर की छात्रा नैंसी द्वितीय और इसी पाठशाला की छात्रा मन्नत तीसरे स्थान पर रही। जिला मंडी की विभिन्न पाठशालाओं से आए शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।