30वें बाल विज्ञान कांग्रेस में छाए दयानंद ऐंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं

Students of Dayanand Anglo Vedic Public School dominated the 30th Children's Science Congress
30वें बाल विज्ञान कांग्रेस में छाए दयानंद ऐंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं

जोगिंद्रनगरः किसी ने सही कहा है कि प्रेरणा आपके अंदर से आती है लेकिन हम मानते हैं कि किसी व्यक्ति की आंतरिक प्रेरणा उसे किसी और चीज से ज्यादा सिखाती है। जिसके लिए हमें बस अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर 2021 में अपने बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के वादे के साथ अपनी यात्रा शुरू की। अपनी इस यात्रा में 30वें बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने उत्कृष्ट और शानदार प्रदर्शन के साथ एक कदम आगे बढ़ाया।

20 व 21 अक्तूबर को न्यू क्रिसेंट विद्यालय में 30वें उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 82 विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। बाल विज्ञान कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन के साथ गणित ओलंपियाड, वरिष्ठ शहरी में सत्यम ने प्रथम स्थान और विज्ञान प्रश्नोत्तरी, जूनियर शहरी अनमोल गुलेरिया और दक्ष राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

विज्ञान गतिविधि,जूनियर का सर्वश्रेष्ठ 3 विज्ञान गतिविधियों में चयन हुआ। गणित ओलंपियाड, वरिष्ठ के लिए सत्यम और विज्ञान गतिविधि के लिए प्रेक्षा ,जूनियर का जिला स्तर के लिए चयन हुआ।

पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों सहित उनके मार्गदर्शक शिक्षक वर्ग राजेश कुमार, नेहा गुप्ता, नीरज, वीना वर्मा, काजल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारे बच्चे ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और उनमें शानदार प्रदर्शन करेंगे।
संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।