अभिभावकों ने अभिभावक मंच के बैनर तले स्कूल के बाहर किया मौन प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला के आठवीं व नवीं कक्षा के छात्रों के दर्जनों अभिभावकों ने परीक्षाओं व अन्य मुद्दों पर छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले स्कूल के बाहर मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, कशिश राणा, अरुणा चावला,प्रीति पुण्टा, रितिका, कुसुमलता राणा व शिखा नाग सहित दर्जनों अभिभावक शामिल रहे। इसके बाद अभिभावक स्कूल प्रिंसिपल से मिले व वार्षिक परीक्षाओं के संदर्भ में दो घण्टे तक बैठक की। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक व ऑकलैंड हाउस स्कूल पीटीए सदस्य विजेंद्र मेहरा ने बताया कि 14 नवंबर के बाद आठवीं व नवीं कक्षा की होने वाली वार्षिक परीक्षाएं अब 25 नवंबर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं दस दिसंबर तक चलेंगी।

यह भी देखें : ताले तोड़ हजारों लेकर रफूचक्कर हुए चोर

छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए हर परीक्षा के मध्य एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए तय पाठयक्रम में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब स्कूल में पाठयक्रम का पुनरीक्षण,परिशोधन व रिवीजन करवाया जाएगा। कक्षाओं व परीक्षाओं के दौरान छात्रों की शारीरिक दूरी व स्वास्थ्य सुरक्षा का सख्ती से पालन किया जाएगा, ताकि कोई भी छात्र कोरोना से पीड़ित न हो।

मंच संयोजक विजेंद्र मेहरा ने प्रदेश सरकार व जिला शिमला प्रशासन से मांग की है कि शीतकालीन सत्र के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं व वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाए व छात्रों को केवल 10 से 15 दिन के सत्र के लिए स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताया है कि अगर छात्रों व अभिभावकों पर जबरदस्ती स्कूल आने का निर्णय थोपा गया, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।