दिवाली पर स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सजाया स्कूल परिसर

कांगड़ा: दिवाली पर स्कॉलर इंटरनेशनल कांगड़ा के छात्रों ने स्कूल परिसर को रंगोलियां बनाकर सजाया। दिवाली के उपलक्ष पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इन कार्ड्स पर छात्रों ने दिवाली के संदेश लिखें। तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने दिया और कैंडल डेकोरेशन में भाग लिया।

कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के बीच हाउसवाइज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस पहले स्थान पर रहा, दूसरा स्थान लोटस हाउस व तीसरा स्थान जैस्मीन हाउस को मिला। कलश सजावट प्रतियोगिता में लोटस हाउस ने प्रथम स्थान, ट्यूलिप हाउस ने दूसरा स्थान, तीसरा स्थान जैस्मीन हाउस को मिला।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

थाली सजावट प्रतियोगिता में जैस्मिन हाउस प्रथम, ट्यूलिप हाउस ने दूसरा, डैफोडिल हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। द्वार सजावट में ट्यूलिप हाउस प्रथम, लोटस हाउस दूसरे और डैफोडिल हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इसी के साथ स्कूल मैनेजमेंट के सभी सदस्यों व प्रिंसिपल आरती शर्मा ने सभी छात्रों व शिक्षकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।