बर्फबारी से खिले कारोबारियो के चेहरें, सैलानीयों को होटलों में मिलेगी भारी छूट

Faces of businessmen blossomed due to snowfall, tourists will get huge discount in hotels
होटल कारोबारियो से लेकर घुड़स्वारी करने वालों की बढ़ी उम्मीदें

शिमला : शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिला के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी होने से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के सैलानी काफी संख्या में एडवांस बुकिंग कर चुके है। आगामी दिनों में प्रदेश में सैलानीयों की संख्या में ओर बढ़ोतरी होने वाली है। जहां होटलों के कमरों की बुकिंग में तेजी आई है, वहीं साइट सीन के लिए टैक्सियों की बुकिंग से टैक्सी कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

घुड़सवारी और फोटोग्राफी से अपनी रोजी चलाने वाले कारोबारियों के चेहरे भी बर्फबारी से खिल गए है। पुरे साल में विंटर सीजन से अगले 6 महीने का गुज़र बसर करते है और इस वर्ष नवंबर महीने में ही बर्फबारी हो रही है जिससे उनके कारोबार में भी बढ़ोतरी होने वाली है. स्थानीय व्यवसाईयो का कहना है पुरे साल विंटर सीजन का इंतज़ार रहता है इससे ना केवल होटल कारोबारी बल्कि छोटे छोटे कारोबारी घुड़सवारी व फोटोग्राफर के काम में भी इज़ाफ़ा होता है, 2 सालों से कोरोना की वजह से जितना नुकसान हुआ था उसकी भरपायी की उम्मीद लगाए सभी कारोबारी बैठे है।

यह भी पढ़ें : बीएड में छाए द्रोणाचार्य के प्रशिक्षु छात्र, परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर सैलानियों की संख्या बढ़ी है, जल्दी बर्फबारी होने से सुबह से ही सैलानी एडवांस बुकिंग कर होटल चैक कर रहे है होटल में 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट भी चला है जिससे ज्यादा संख्या में लोगों की क्वेरी आनी शुरू हुई है आगामी दिनों में इसमें इजाफा होने की पूरी संभावना है शिमला में पर्यटन कारोबार तेजी से रफ्तार पकड़ने वाला है.

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।