बीएड में छाए द्रोणाचार्य के प्रशिक्षु छात्र, परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Trainee students of Dronacharya dominated in B.Ed, 100% result in examination
तीसरे सेमेस्टर के प्रशिक्षु छात्रों ने अच्छे अंक लेकर चमकाया नाम

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड के पहले सेमेस्टर 2020-22 की परीक्षा परिणाम में द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यही नहीं द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्रों ने अच्छे अंक लेकर कॉलेज का नाम चमकाया है। जिसमें बीएड 2020-222 के तीसरे सेमेस्टर में सोनाली सिंह ने 318 अंक लेकर पहला, प्रियंका ने 316 अंक लेकर दूसरा तथा शिवाली ने 314 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी ही समस्त प्रशिक्षु प्रथम पोजिशन में पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें : चंबा में वन विभाग की टीम पर दो भाईयों ने किया हमला, भागकर बचाई जान

महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक। डॉ बीएस पठानिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टाफ को बधाई दी तथा प्रशिक्षु छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने प्रशिक्षु छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा अन्य सत्रों में भी बेहतर अंक लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।