नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा बीएड कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Speech competition organized by Nehru Yuva Kendra Hamirpur in B.Ed College
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा बीएड कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हमीरपुरः नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा बी एड कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता एवं संघन स्वंयसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शिवाली राणा रहे। प्रतियोगिता में बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया।

वक्ताओं ने युवा शक्ति के ऊपर अपने विचार रखे। किस प्रकार युवा राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं और आज का युवा किस ओर जा रहा है, किस प्रकार से युवाओं को प्रेरित किया जा सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजना देवी, द्वितीय आर्या ठाकुर तथा तृतीय दीक्षा ने ग्रहण किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिवाली राणा ने नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ेंः महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बाल दिवस का किया गया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक शशि पाल ने उपस्थित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्थापना और संगठन के मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। नेहरू युवा केंद्र संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं का व्यक्तित्व विकास कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित करना है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया की भारत देश में अथाह युवा ऊर्जा को सकारात्मक की तरफ ले जाना समय की जरूरत है।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।