नालागढ़ अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सुविधा

मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य

Dialysis facility started in Nalagarh Hospital
नालागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई तीन मशीनें

नालागढ़ : नालागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई है। इस केंद्र में फिलहाल तीन मशीनें लगाई गई हैं। एक मशीन पर एक दिन में दो लोगों का ही डायलिसिस होगा। यहां एक दिन में छह लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। बीबीएन क्षेत्र में गुर्दे के रोग से पीड़ित लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। काफी लंबे समय से नालागढ़ में इस केंद्र की मांग थी।

यह भी पढ़ें : नाचन के हाटेशवरी मंदिर में नाचन भाजपा की समीक्षा बैठक सम्पन

डायलिसिस सेंटर डॉक्टर सचिन त्यागी ने बताया की एनजीओ हंस फाउंडेशन की तरफ से हिमाचल के तकरीबन हर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुलवाए गए है नालागढ़ में भी डायलिसिस सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया की किडनी पेशेंट को हफ्ते में दो बार चंडीगढ़ जाना रोगियों के लिए कष्टदायक और खर्चीला काम था। लोक निर्माण विभागने भी रक्त बैंक के ऊपर रिकॉर्ड समय में भवन निर्माण का काम पूरा किया। इसके परिचालन के लिए देहरादून की हंस फाउंडेशन से करार किया गया है।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।