जोगिंद्रनगर अस्पताल में मुफत मिलेगी अब डायलिसिस की सुविधा

जतिन लटावा ।  जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर अस्पताल में अब किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को डायलिसिस के लिये कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय अस्पताल में आज से ये सुविधा उपलब्ध रहेगी वो भी बिना किसी पैसा खर्च किए।
द हंस फाउंडेशन द्वारा यहां सिविल अस्पताल में स्थापित किये गये रीनल केयर सेंटर में किडनी के रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा रहेगी। फाउंडेशन के डायलिसिस तकनीशियन सचिन ठाकुर ने बताया कि जोगिंद्रनगर में स्थापित रीनल केयर सेंटर में किडनी रोगियों की सुविधा हेतु डायलिसिस की तीन मशीनें उपलब्ध हैं जिससे रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल के एसएमओं डा. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि इस सुविधा के लिये लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी तथा ये डायलिसिस जोगिंद्रनगर के अस्पताल में निःशुल्क होगा। वहीं जानकारी के अनुसार कि द हंस फांउडेशन हिमाचल के तीन अस्पतालों जिसमें धर्मशाला मंडी व जोगिंद्रनगर शामिल है में मुफत डायलिसिस की सुविधा प्रदान कर रही है।